उत्तर प्रदेश : जालौन में खेत में करंट लगने से मां-बेटे की मौत
By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:48 IST2021-10-03T21:48:57+5:302021-10-03T21:48:57+5:30

उत्तर प्रदेश : जालौन में खेत में करंट लगने से मां-बेटे की मौत
जालौन (उत्तर प्रदेश), तीन अक्टूबर जालौन जिले की डकोर कोतवाली क्षेत्र के खरका गांव में रविवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी जबकि उनकी बहू बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज चल रहा है।
डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि खेत में काम करते समय विनय कुमार राजपूत (30) को अचानक करंट लग गया। उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां शिवकली (58) और विनय की पत्नी भी करंट की चपेट में आ गयीं।
उन्होंने बताया कि बुरी तरह से झुलसे तीनों लोगों को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान विनय कुमार और उसकी मां शिवकली की मौत हो गयी। विनय की पत्नी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
एसएचओ ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।