यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 19, 2021 08:51 IST2021-05-19T08:51:33+5:302021-05-19T08:51:33+5:30
उत्तर प्रदेश के राजस्व और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया । कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली । पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शेक जताया है।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजस्व और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कश्यप का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में मंगलवार रात निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे। कश्यप 56 साल के थे और मुजफ्फरनगर की चरथवाल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। वह यूपी सरकार के तीसरे मंत्री है, जिसकी मौत कोरोना के कारण हुई है। पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई थी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय कश्यप की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनहित के कार्यों के लिए समर्पित थे । उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी का निधन बहुत दुखद है । वह जमीन से जुड़े हुए नेता थे और हमेशा जनहित के कार्यों के लिए समर्पित थे । इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है । शांति !'
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया ।
योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'चरथवाल से विधायक कश्यप एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया । उनके निधन से लोगों ने अपना सच्चा शुभचिंतक खो दिया ।' वहीं भाजपा पार्टी के एक विज्ञप्ति में , पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है ।