Nagina- Meerut: 151473 वोट से 'रावण' और 10 हजार से अधिक वोट से जीते 'राम'

By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 18:36 IST2024-06-04T18:29:12+5:302024-06-04T18:36:33+5:30

Nagina- Meerut: मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के राम(अरुण गोविल) ने चुनाव जीत लिया है और नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर उर्फ रावण ने चुनाव जीत लिया है।

Uttar Pradesh Meerut lok sabha ARUN GOVIL Nagina Lok sabha CHANDRASHEKHAR | Nagina- Meerut: 151473 वोट से 'रावण' और 10 हजार से अधिक वोट से जीते 'राम'

फाइल फोटो

Highlightsनगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर उर्फ रावण को 512552 कुल वोट मिले33 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई रखी समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर बनाई बढ़त

Nagina- Meerut: मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के राम(अरुण गोविल) ने चुनाव जीत लिया है और नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर उर्फ रावण ने चुनाव जीत लिया है। यह पहली बार है जब अरुण गोविल ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि, अरुण गोविल को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा से कड़ी टक्कर मिली।

तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के देवव्रत कुमार त्यागी रहे। अरुण गोविल को कुल 546469 वोट मिले। उन्होंने 11052 वोटों से चुनाव जीत लिया। समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 535884 वोट मिले। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को कुल 87025 वोट मिले। इस सीट पर 9 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन किया था। यहां नोटा को 4776 वोट मिले।

नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर उर्फ रावण को 512552 कुल वोट मिले। रावण ने 151473 वोट से चुनाव जीता। रावण ने बीजेपी के उम्मीदवार ओम कुमार को हराया। इस सीट पर बीजेपी और चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, आखिर में जीत आजाद समाज पार्टी(काशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर की हुई। वहीं, तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार रहे। उन्हें 102374 वोट मिले। इस सीट पर छह उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नोटा को 5307 वोट मिले। 

यूपी के परिणाम पर एक नजर

भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 33 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं, 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाई। कांग्रेस छह सीटों पर आगे रही। एक सीट आजाद समाज पार्टी के खाते में गई।

राष्ट्रीय लोक दल के खाते में दो सीट और अपना दल एक सीट के खाते में आई। बीजेपी ने 33 सीटों में 5 पर जीत हासिल की। वहीं, समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों में से एक सीट पर जीत हासिल की। वहीं, 36 सीटों पर लीड बनाया रखा।

Web Title: Uttar Pradesh Meerut lok sabha ARUN GOVIL Nagina Lok sabha CHANDRASHEKHAR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे