UP Ki Taja Khabar: लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ LDA की बड़ी कार्रवाई, बेटों की दो अवैध इमारतें की ध्वस्त

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2020 10:18 IST2020-08-27T10:16:27+5:302020-08-27T10:18:19+5:30

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों की डालीबाग इलाके में बनी दो अवैध इमारतों को गिरा दिया। इस दौरान क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Uttar pradesh lucknow LDA demolished Mukhtar Ansari sons illigal building | UP Ki Taja Khabar: लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ LDA की बड़ी कार्रवाई, बेटों की दो अवैध इमारतें की ध्वस्त

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के बेटों की अवैध इमारत जमींदोज (फोटो-एएनआई)

Highlightsमुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाईलखनऊ के डालीबाग इलाके में अंसारी के बेटों की दो अवैध इमारतों को किया जमींदोज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एलडीए ने गुरुवार सुबह राजधानी के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को गिरा दिया। इस काम में 20 से अधिक जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस दौरान लगभग ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। 

एलडीए ने इन इमारतों को गिराने का आदेश 11 अगस्त को ही दिया था। इमारतों को गिराने की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हुई। मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हो गई। इसके बाद बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगाया।


बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी। एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि नगर विकास अधिनियम की धारा 27 के तहत ये कार्रवाई की गई है। मुख्तार अंसारी की छवि दबंग माफिया के तौर पर है। अंसारी पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

इससे पहले गाजीपुर जिला प्रशासन ने भी पिछले महीने अंसारी की पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए और खाद्य निगम को किराए पर दिए गए भवन को गिरा दिया था। साथ ही उस जमीन को फिर से ग्राम प्रबंध समिति के कब्जे में दर्ज करा दिया।

अंसारी के रिश्तेदारों ने फतेहउल्लापुर गांव में स्थित करीब पांच बीघा जमीन के मालिक के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया था। इस जमीन पर उन्होंने एक भवन का निर्माण कराकर उसे गोदाम के तौर पर खाद्य निगम को किराये पर दे दिया था।

Web Title: Uttar pradesh lucknow LDA demolished Mukhtar Ansari sons illigal building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे