UP Lok Sabha Election Results 2019 Live Updates: रायबरेली से स्मृति ईरानी 7600 वोटों से आगे, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर लुढ़के

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 07:35 AM2019-05-23T07:35:00+5:302019-05-23T11:46:24+5:30

Uttar Pradesh General Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में अपार सफलता हासिल की थी। बीजेपी ने 71 जबकि सहयोगी दल अपना दल ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में सपा 5, कांग्रेस 2 सीटें जीतने में सफल रही जबकि बहुजन समाज पार्टी का खाता ही नहीं खुला।

Uttar Pradesh lok Sabha (General) Election Results 2019 Live Updates, Breaking News, Winning, Losing Key Candidates and Constituencies, Chunav Counting highlights | UP Lok Sabha Election Results 2019 Live Updates: रायबरेली से स्मृति ईरानी 7600 वोटों से आगे, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर लुढ़के

UP Lok Sabha Election Results 2019 Live Updates: रायबरेली से स्मृति ईरानी 7600 वोटों से आगे, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर लुढ़के

Highlights2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपना खोया राज हासिल करने के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन किया। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी गठबंधन ने 73 सीटों पर जीत हासिल की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें है। अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी को 60 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजे LIVE UPDATES

11:46 AM- सन्‍त कबीर नगर से बसपा के भीष्म शंकर को बढ़त। बीजेपी के प्रवीन कुमार निषाद दूसरे नंबर पर।

11:38 AM- रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां लगभग 30 हजार वोटों से आगे। बीजेपी की जयाप्रदा नाहटा दूसरे नंबर पर।

11:35 AM- राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल के पकौड़ी लाल कोल 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे। सपा के भाई लाल दूसरे नंबर पर।

10:55 AM- मिर्जापुर से अपना दल की अनुप्रिया सिंह पटेल लगभग 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर सपा के रामचरित्र निषाद हैं।    

10:53 AM- आगरा से बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल 7 हजार वोटों से आगे। बसपा के मनोज कुमार सोनी दूसरे नंबर पर।

10:50 AM- बदायूं से बीजेपी उम्मीदवार डा0 संघमित्रा मौर्या को बढ़त। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव दूसरे नंबर पर।    

10:45 AM- मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी को भारी बढ़त। राष्ट्रीय लोक दल के कुँवर नरेन्‍द्र सिंह दूसरे नंबर पर।    

10:44 AM- मछलीशहर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के त्रिभुवन राम (टी०राम) को बढ़त। बीजेपी के भोलानाथ (बी.पी. सरोज)  दूसरे नंबर पर।

10:40 AM- कानपुर से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी को 16755 वोटों की बढ़त। कांग्रेस के श्रीप्रकाश जयसवाल दूसरे नंबर पर। 2014 में इस सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी को दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी। 

10:38 AM- कैराना से समाजवादी पार्टी की तबस्‍सुम बेगम आगे। बीजेपी के प्रदीप कुमार दूसरे नंबर पर।

10:37 AM- झांसी से बीजेपी केअनुराग शर्मा को भारी बढ़त। दूसरे नंबर पर सपा के श्याम सुंदर सिंह।

10:37 AM- गोरखपुर से बीजेपी के रविंद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन आगे।     सपा के रामभुआल निषाद दूसरे नंबर पर।

10:36 AM- आजमगढ़ से अखिलेश यादव को बढ़त, बीजेपी के निरहुआ दूसरे नंबर पर।

10:35 AM- उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 57 पर बीजेपी को बढ़त। 

09:46 AM - सुलतानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पीछे, रायबरेली से सोनिया गांधी आगे

09:45 AM - बीजेपी 57, महागठबंधन 16 और कांग्रेस 1 सीटों पर आगे

09:15 AM -  बीजेपी 44, महागठबंधन 9 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

09:00 AM -  बीजेपी 32, महागठबंधन 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

08:39 AM-  उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं।

08:36 AM-  बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं।

08:35 AM-  बीजेपी 20, महागठबंधन 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

08:05 AM- लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगे

लोकभा चुनाव 2014

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में अपार सफलता हासिल की थी। बीजेपी ने 71 जबकि सहयोगी दल अपना दल ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में सपा 5, कांग्रेस 2 सीटें जीतने में सफल रही जबकि बहुजन समाज पार्टी का खाता ही नहीं खुला।

विधानसभा चुनाव 2017

इसके बाद विधानसभा चुनाव 2017 में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई थी। बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत हासिल की थी। समाजवादी पार्टी ने 47, बहुज समाज पार्टी ने 19 जबकि कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर जीत मिली। 

2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपना खोया राज हासिल करने के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन किया। दूसरा तरफ कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना अस्तित्व बचाने और खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है।

उत्तर प्रदेश वाराणसी लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश रायबरेली लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश अमेठी लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट के रिजल्ट की पूरी जानकारी

English summary :
Uttar Pradesh Lok Sabha general Elections 2019 Counting ki taaza khabar Live News: The results of the Lok Sabha election 2019 will come today. Counting of votes will begin at 8 a.m. Uttar Pradesh has 80 seats in the Lok Sabha. In most exit polls, BJP seems to get more than 60 seats.


Web Title: Uttar Pradesh lok Sabha (General) Election Results 2019 Live Updates, Breaking News, Winning, Losing Key Candidates and Constituencies, Chunav Counting highlights



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.