भाजपा यूपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा

By उस्मान | Published: September 17, 2021 07:35 AM2021-09-17T07:35:43+5:302021-09-17T07:40:19+5:30

वामपंथी दल के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर निशाना साधा गया

Uttar Pradesh Legislative Assembly election 2022: CPI(M) says, BJP using ‘twin engine’ of communal, caste mobilisation in the run up to UP polls | भाजपा यूपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा

भाजपा यूपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का कर रही इस्तेमाल :माकपा

Highlightsवामपंथी दल के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर निशाना साधा गयामोदी एवं आदित्यनाथ के नेतृत्व में सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण का आरोपअगले वर्ष होने वाले हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण’’ के दोहरे इंजन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

हाल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर उन पर निशाना साधते हुए वामपंथी दल के मुखपत्र ‘ पीपुल्स डेमोक्रेसी’ ने कहा कि इस भाषण के विषय ने स्पष्ट कर दिया कि ‘दोहरे इंजन’ का असली मतलब क्या है।

मुखपत्र ने कहा, ‘‘ यह सांप्रदायिक एवं जातीय अपील का सम्मिश्रण है।’’ पार्टी मुखपत्र के संपादकीय में दावा किया गया, ‘‘ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच भाजपा मोदी एवं आदित्यनाथ के नेतृत्व में सांप्रदायिक एवं जातीय ध्रुवीकरण के दोहरे इंजन पर सवार हो गयी है।

नरेंद्र मोदी के भाषण को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसी पृष्ठभूमि में देखा जाना चाहिए।’’ उसने कहा, ‘‘ वह लोगों को चार पांच साल का समय याद दिलाना नहीं भूले जब परिवार अपने घरों में भय के साये में रहते थे तथा बहन एवं बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं।

भय के इस माहौल से कई लोगों को अपना पैतृक घर छोड़ना पड़ा। यह भाजपा सांसद हुकुम सिंह के इस झूठे दावे की प्रतिध्वनि थी कि मुस्लिम अपराधियों के डर के कारण शामली जिले में सैकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया था।’’ 

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Assembly election 2022: CPI(M) says, BJP using ‘twin engine’ of communal, caste mobilisation in the run up to UP polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे