शर्मनाक: बेटी को तलाशने के बदले इस गरीब दिव्यांग मां से पुलिस ने मांगी घूस, भीख मांगकर पूरी की फरमाइश पर नहीं मिली बेटी

By अमित कुमार | Updated: February 2, 2021 15:54 IST2021-02-02T15:54:33+5:302021-02-02T15:54:33+5:30

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना चकेरी से खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला से उसकी बेटी को ढूढ़ने के लिए दरोगा ने रिश्वत की मांग की।

Uttar Pradesh Kanpur mother finding daughter suspended police inspector News viral | शर्मनाक: बेटी को तलाशने के बदले इस गरीब दिव्यांग मां से पुलिस ने मांगी घूस, भीख मांगकर पूरी की फरमाइश पर नहीं मिली बेटी

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsयह घटना कानपुर जिले के थाना चकेरी के सनिगवां गांव की है।मां की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीड़ित मां ने भीख मांगकर पुलिस की जरूरत पूरी की लेकिन उसकी बेटी अभी तक उसे नहीं मिली।

लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का काम है। पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास का रिश्ता होता है। कई मौकों पर पुलिस आम लोगों की मदद के लिए आगे आती रही है। लेकिन कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनकी वजह पूरा पुलिस विभाग बदनाम हो जाता है। उत्तर-प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक गरीब दिव्यांग मां से उसकी लड़की को ढूढ़ने के बदले रिश्वत की मांग की गई। 

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिनभर भीख मांगकर गुजारा करने वाली गुड़िया नाम की महिला की 15 वर्षीय लड़की अचानक गायब हो गई। महिला को अपने दूर के रिश्तेदारों पर शक हुआ। महिला ने पुलिस में जाकर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह रोज थाने जाकर अपने बेटी के बारे में वहां के दरोगा राजपाल सिंह से पूछताछ करती थी। 

एक  दिन दरोगा ने गाड़ी में पेट्रोल डलाने के शर्त पर उसकी बेटी को ढूढ़ने की बात कही। महिला उस दिन के बाद रोजाना उनकी गाड़ी के पेट्रोल के लिए पैसे देती रही। एक महीने में 12000 रुपये का पेट्रोल देने के बाद भी उस महिला को अपनी बेटी की कोई खबर नहीं मिली। इस बात से हताश होकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस तक शिकायत करने गई लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ। हालांकि, अब उस दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। 

Web Title: Uttar Pradesh Kanpur mother finding daughter suspended police inspector News viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे