मोदी-योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तरक्की की राह पर : गोयल

By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:19 IST2021-12-19T21:19:44+5:302021-12-19T21:19:44+5:30

Uttar Pradesh is progressing under the guidance of Modi-Yogi: Goyal | मोदी-योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तरक्की की राह पर : गोयल

मोदी-योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तरक्की की राह पर : गोयल

गाजियाबाद, 19 दिसंबर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समय की जरूरत बताते हुये केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिली, जिसकी बदौलत प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘ केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें समय की सबसे बडी आवश्यकता हैं। उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।’’

गोयल ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था और 2017 के चुनाव के बाद प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह पर बढ रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था। इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था, जो कि साकार होने की दिशा में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश के कारोबारी,उद्यमियों और सहयोग की देन है। यदि समाज का योगदान न होता, तो प्रदेश विकास की राह में बढने वाला नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य में दो करोड 60 लाख आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा घरेलू गैस एवं एक करोड़ से ज्यादा बिजली के कनेक्शन में दिए जा चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गाजियाबाद में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।गोयल ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों का कारोबार तभी आगे बढता है, जब कानून व्यवस्था बेहतर हो और आज इसी का नतीजा ये है कि उत्तर प्रदेश कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh is progressing under the guidance of Modi-Yogi: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे