उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों में निवेश बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रयास किए : मोदी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:46 IST2021-07-02T20:46:44+5:302021-07-02T20:46:44+5:30

Uttar Pradesh has made remarkable efforts in increasing investment in last four years: Modi | उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों में निवेश बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रयास किए : मोदी

उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों में निवेश बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रयास किए : मोदी

नयी दिल्ली, दो जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की कि उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्ष में निवेश बढ़ाने और व्यवसाय की सुगमता को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।

प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट में यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के बावजूद उत्तर प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावे का हवाला देते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा गलियारे के ‘‘अलीगढ़ नोड’’ की नींव रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों के दौरान निवेश बढ़ाने और व्यवसाय की सुगमता को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छोटे शहर और ग्रामीण इलाके भी इन उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh has made remarkable efforts in increasing investment in last four years: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे