International Womens Day 2020: आज जन्मी बेटियों को तोहफा देगी योगी सरकार

By गुणातीत ओझा | Updated: March 8, 2020 12:42 IST2020-03-08T12:11:05+5:302020-03-08T12:42:17+5:30

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी को इस मेले की शुरूआत थी, तब से हर रविवार को सवेरे 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगने वाला यह मेला सफलता के नए आयामों को छू रहा है।

uttar pradesh govt on international womens day will give gifts to newborn baby girls today | International Womens Day 2020: आज जन्मी बेटियों को तोहफा देगी योगी सरकार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर योगी सरकार आज जन्मी बच्चियो को देगी तोहफा

Highlightsअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर योगी सरकार आज जन्मी बच्चियो को देगी तोहफाबच्चियों को कपड़े बांटे जाएंगे और महिलाओं को पोषणयुक्त आहारा दिया जाएगा

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन्म लेने वाली बच्चियों को उत्तर प्रदेश सरकार तोहफा देगी। राज्य सरकार 8 मार्च को जन्म लेने वाली बच्चियों को तोहफे में कपड़े देगी, वहीं महिलाओं को पोषणयुक्त आहार दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सभी कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का शुभारंभ करें। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आयोजित किया जा रहा है। इस मेले को मातृशक्ति के सम्मान, निजात, अधिकार, समानता और महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित किया गया है।

आरोग्य मेले में महिलाओं को विशेष चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठतम महिला स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं के विशेष स्टाल तक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए शासन, स्वास्थ्य महानिदेशक, मंडलीय अपर निदेशक, सभी सीएमओ व अस्पतालों के सीएमएस को निर्देश दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी को इस मेले की शुरूआत थी, तब से हर रविवार को सवेरे 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगने वाला यह मेला सफलता के नए आयामों को छू रहा है। अब तक आयोजित पांच मेलों में 22 लाख से अधिक रोगियों का इलाज किया जा चुका है। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.67 लाख गोल्डेन कार्ड भी बनवाए गए हैं।

Web Title: uttar pradesh govt on international womens day will give gifts to newborn baby girls today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे