कोरोना टेस्ट के दाम घटे, यूपी में RT-PCR टेस्ट के लिए अब देने होंगे केवल 600 रुपये

By विनीत कुमार | Published: October 31, 2020 08:19 AM2020-10-31T08:19:55+5:302020-10-31T08:19:55+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के लिए RT-PCR टेस्ट के दाम अब 1600 से रुपये से घटाकर 600 रुपये कर दिए हैं। इससे पहले सितंबर में भी राज्य में कोरोना टेस्ट के दाम घटाए गए थे।

Uttar Pradesh govt lowers RT-PCR test price for Covid-19 to Rs 600 | कोरोना टेस्ट के दाम घटे, यूपी में RT-PCR टेस्ट के लिए अब देने होंगे केवल 600 रुपये

यूपी में कोरोना टेस्ट के दाम घटे (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के लिए RT-PCR टेस्ट के दाम कम किएमेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में 600 रुपये में कराए जा सकेंगे कोविड के लिए RT-PCR टेस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा की गई। यूपी सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब राज्य में कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट के दाम 600 रुपये होंगे। इससे पहले इस टेस्ट के लिए 1600 रुपये लगते थे। यूपी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (मेडिकल एजुकेशन) की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए।

नए आदेश के बाद कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में 600 रुपये में कराए जा सकेंगे। साथ ही इस आदेश के बाद कैंसर और किडनी के टेस्ट भी 300 रुपये में कराए जा सकेंगे।

इससे पहले सितंबर में यूपी सरकार ने सभी लैब के लिए कोविड-19 टेस्ट के दाम 2500 रुपये घटाकर 1600 रुपये कर दिए थे। इसमें प्राइवेट लैब भी शामिल थे। बता दें कि हाल के दिनों में कई और राज्यों ने भी कोविड-19 के टेस्ट के दामों को कम किया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य ने इस घटाकर 600 रुपये तक नहीं किया है।

गौरतलब है कि यूपी में अभी भी 24,431 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। ये आंकड़ा 30 अक्टूबर तक का है। इसके अनुसार राज्य में अब तक 4,48,664 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 7007 लोगों की जान कोरोना से राज्य में जा चुकी है। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर अभी 93.45 प्रतिशत है।

Web Title: Uttar Pradesh govt lowers RT-PCR test price for Covid-19 to Rs 600

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे