योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी, आजम खान पर चलेगा मुकदमा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2018 15:28 IST2018-07-26T15:13:54+5:302018-07-26T15:28:48+5:30

उत्तर प्रदेश के रामपुर से विधायक सपा नेता आजम खान  आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। ऐसे में अब उनकी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं।

uttar pradesh govt gives nod to azam khan for remarks on crpf | योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी, आजम खान पर चलेगा मुकदमा

योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी, आजम खान पर चलेगा मुकदमा

उत्तर प्रदेश के रामपुर से विधायक सपा नेता आजम खान  आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। ऐसे में अब उनकी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। बीते साल उन्होंने सीआरपीएफ जवान पर विवादित टिप्पणी की थी जिस पर उनके लिए परेशानियों बढ़ेंगी। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है।

आजम खान का योगी सरकार पर तंज, 'ताज महल' शिवजी का मंदिर है, योगी जी इसे तोड़ें, हम भी देंगे साथ

खबर के मुताबिक उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (अलग-अलग आधार पर दो वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाना) के तहत चार्जशीट दायर की जाएगी। इस धारा के तहत चार्जशीट के लिए पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होती है। उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक के शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।

दरअसल आजम पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर में एक बैठक को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि जवानों के जिस हिस्से से महिलाओं को दिक्कत थी वे उसे काटकर लेते चले गए आजम खान से बयान से हमें काफी आघात पहुंचा है। 

उनके इसी बयान पर  पुलिस उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान उन्होंने आजम खान के बयान वाले सीडी प्राप्त की और फोरेंसिक जांच ने इसे सही पाया। रामपुर एसपी विपिन तादा ने कहा कि आज़म खान ने हम जल्द ही इस मामले में आज़म खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेंगे।

आजम खान ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- 'ईद न मनाने वाले शैतान'

वहीं, कुछ दिनों पहले आजम खान जिस रास्ते से जा रहे थे उसी रास्ते पर एक ट्रैक्टर चालक  सड़क पर रॉन्ग साइड में खड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे आजम खान ने कार रोक ली और ट्रैक्टर के ड्राइवर को गंदी-गंदी गालियां देने लगे। यह देखकर आज़म खान भड़क गए और अपनी कार रुकवाकर ट्रैक्टर चालक को गालियां निकालने लगे। जिस दौरान वह इस तरह का काम कर रहे थे इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद लिया। इस घटना के आने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने इस घटना की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेता ने आज़म पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी सपा विधायक लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर चुके हैं।

English summary :
Legislative SP leader from Rampur in Uttar Pradesh, Azam Khan has been giving controversial statements. Now he is facing problems The Uttar Pradesh government has given green signal to prosecute them.


Web Title: uttar pradesh govt gives nod to azam khan for remarks on crpf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे