उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मौलाना सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Published: November 25, 2020 02:48 PM2020-11-25T14:48:06+5:302020-11-25T14:48:06+5:30

Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel mourns the death of Maulana Sadiq | उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मौलाना सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया

उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मौलाना सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ, 25 नवम्बर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर बुधवार को दुःख व्यक्त किया।

राज्यपाल ने शोक सन्देश में कहा कि मौलाना कल्बे सादिक का सभी धर्मों के प्रति गहरा लगाव था और उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी मौलाना सादिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा,‘‘ ऑल-इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मशहूर शिया आलिम-ए-दीन मौलाना कल्बे सादिक की लम्बी बीमारी के बाद निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व देश-दुनिया में उनके सभी जानने-मानने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।''

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मौलाना सादिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और जाने-माने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार देर रात निधन हो गया था। वह 83 वर्ष के थे।

मौलाना सादिक के बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने मंगलवार रात बताया था कि उनके पिता ने लखनऊ के एरा अस्पताल में रात करीब 10 बजे अंतिम सांस ली।

कैंसर, निमोनिया और संक्रमण से पीड़ित मौलाना सादिक पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel mourns the death of Maulana Sadiq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे