उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना कर्फ्यू की मियाद, अब 31 मई तक जारी रहेंगी सभी पाबंदियां
By विनीत कुमार | Updated: May 22, 2021 21:22 IST2021-05-22T20:59:00+5:302021-05-22T21:22:34+5:30
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

यूपी में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब यूपी में कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी पाबंदियां लागू 31 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेंगी।
इस संबंध में शनिवार शाम जानकारी दी गई। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू की मौजूदा समयसीमा 24 मई को खत्म हो रही थी। इन सबके बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोमा के मामले अब कम हो रहे हैं।
The Uttar Pradesh government has extended the “partial coronavirus curfew” till 7 am on May 31. Essential services like vaccination, industrial activities, medical work etc. will continue uninterrupted: ACS Home Awanish Awasthi
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2021
यूपी में शनिवार शाम आए ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना के पिछले 24 घंटे में 6046 नए केस मिले हैं और 226 लोगों की और मौत हो गई है। इससे पहले 24 अप्रैल को सूबे में कोरोना के सर्वाधिक 38 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।
इसके पहले 15 मई को प्रदेश में लागू पाबंदियों को सोमवार, 24 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाने की घोषणा की गई थी। वहीं इससे भी पहले शनिवार और रविवार और बाद में शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की थी।
बताते चलें कि यूपी में कोरोना से अब तक 18,978 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है। इस समय प्रदेश में 94,482 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में संक्रमण के 755, मेरठ में 421, देवरिया में 292, लखनऊ में 291, वाराणसी में 231 और गौतमबुद्धनगर में 213 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में लखनऊ में 21, वाराणसी और मैनपुरी में 14-14, गोरखपुर में 12, कानपुर नगर और मेरठ में 10-10 और मरीजों की मौत हो गई है।
(भाषा इनपुट के साथ)