उत्तर प्रदेश सरकार ने किया बदलाव, दो पुलिस अधीक्षकों समेत छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रयागराज, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर अधिकारी बदले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2022 12:44 IST2022-12-07T12:43:27+5:302022-12-07T12:44:09+5:30
अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है।

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा-द्वितीय को पीलीभीत भेजा गया है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर दूरसंचार विभाग में उपमहानिरीक्षक जुगल किशोर को अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
उनके स्थान पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा-द्वितीय को पीलीभीत भेजा गया है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहीं वृंदा शुक्ला को चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। यातायात निदेशालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को रेलवे में पुलिस अधीक्षक पद पर प्रयागराज भेजा गया है।