उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत, 100 नये मामले
By भाषा | Updated: July 11, 2021 01:20 IST2021-07-11T01:20:00+5:302021-07-11T01:20:00+5:30

उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत, 100 नये मामले
लखनऊ, 10 जुलाई उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 100 नये मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है। वहीं संक्रमण के 100 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 17,07,225 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में आज संक्रमण से पीलीभीत में दो और मैनपुरी तथा गोरखपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।