उत्तर प्रदेश : दारोगा से मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 14:54 IST2021-12-03T14:54:01+5:302021-12-03T14:54:01+5:30

Uttar Pradesh: Four arrested for assaulting Inspector | उत्तर प्रदेश : दारोगा से मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : दारोगा से मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार

लखनऊ, तीन दिसंबर लखनऊ में निरालानगर पुलिस चौकी के पास पीलीभीत से आए एक दारोगा से अभद्रता तथा मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने 'भाषा' को बताया कि पीलीभीत में तैनात दारोगा विनोद कुमार बृहस्पतिवार को सरकारी काम से लखनऊ आये थे। वह जब रात को वापस लौट रहे थे तभी निरालानगर पुलिस चौकी के पास एक होटल में विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था और वहां भीड़ होने के कारण शादी में शामिल होने आये लोगों की कार से उनकी कार टकरा गयी। इस बात पर नाराज लोगों ने दारोगा की पिटाई की और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आयी और दारोगा की शिकायत पर हसनगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस आयुक्त ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में प्रवेंद्र माथुर, प्रियांक माथुर, प्रांजुल माथुर और आशीष शुक्ला शामिल हैं। इसके अलावा दो अज्ञात लोगों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Four arrested for assaulting Inspector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे