कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पंकज ने पार्टी छोड़ी, सपा में होंगे शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 20, 2021 14:15 IST2021-10-20T14:13:47+5:302021-10-20T14:15:24+5:30

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पंकज मलिक ने झटका दिया है। पिता-पुत्र समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

uttar pradesh election 2022 Congress,Priyanka Gandhi's advisor Harendra Malik and his son Pankaj left party will join the SP | कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पंकज ने पार्टी छोड़ी, सपा में होंगे शामिल

पार्टी नेता प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति में शामिल हरेंद्र मलिक ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की।

Highlightsप्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पंकज मलिक और उनके पिता हरेंद्र मलिक ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी।पत्र में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात की है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पंकज मलिक ने झटका दिया है। पिता-पुत्र समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज मलिक और उनके पिता हरेंद्र मलिक ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। पूर्व विधायक पंकज मलिक ने मीडिया को वह पत्र जारी किया जो उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात की है।

हरेंद्र मलिक चार बार विधायक और इनेलो से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। उनके पुत्र शामली सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। पंकज मलिक को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ हाल ही में घोषित पार्टी की इलेक्शन स्ट्रेजी कमेटी का सदस्य बनाया गया था।

पार्टी नेता प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति में शामिल हरेंद्र मलिक ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है और अपने समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद कोई फैसला करेंगे।

Web Title: uttar pradesh election 2022 Congress,Priyanka Gandhi's advisor Harendra Malik and his son Pankaj left party will join the SP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे