यूपी में 'कोरोना कर्फ्यू' फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया, अब इस तारीख तक पाबंदियां रहेंगी लागू
By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2021 12:50 IST2021-05-09T11:58:00+5:302021-05-09T12:50:09+5:30
Coronavirus: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू अब प्रदेश में 17 मई तक लागू रहेगा।

यूपी में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इस संबंध में रविवार को घोषणा की गई। नई गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी तमाम पाबंदियां अब 17 मई तक लागू रहेंगी।
इससे पहले कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 10 मई (सोमवार) सुबह खत्म हो रही थी। इस दौरान हालांकि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी। आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति जारी रहेगी।
दरअसल यूपी में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे वीकेंड लॉकडाउन के तौर पर तीन मई तक ही लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था। अब इसे एक बार फिर 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।
यूपी में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत
उत्तर प्रदेश में शनिवार को ही कोरोना संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नये मामले मिले थे। ऐसे में पिछले साल से अब तक राज्य में कोरोना से कुल 15,170 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 14,80, 315 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य में अब 12,19,409 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 2,45,736 है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की थी कि यूपी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए व्यापक अभियान 10 मई से शुरू होने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 11 और जिलों में टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक ये प्रदेश के 7 शहरों में ही चल रहा था।
यूपी में इस साल 24 अप्रैल को कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 38055 नए मामले सामने आए थे। वहीं 30 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्य़ा भी राज्य में 3.10 लाख तक पहुंच गई थी। इन सबके बीच देश में लगाातार 4 दिन से रोज कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।