उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, सी और डी ग्रेड कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 20, 2018 09:03 IST2018-05-20T08:57:15+5:302018-05-20T09:03:49+5:30

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिन कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है उनमें सी और डी ग्रेड के कर्मचारी शामिल है।

Uttar Pradesh: CM yogi adityanath cabinet Raises Retirement Age of Government Servants to 62 Years | उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, सी और डी ग्रेड कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Yogi cabinet raised retirement age of employees in group C and D in Uttar Pradesh

लखनऊ, 20 मई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिन कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है उनमें सी और डी ग्रेड के कर्मचारी शामिल है। हाल ही में हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों की सेवानिवृति की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल की उम्र में रिटायरमेंट के प्रस्ताव हरी झंडी मिल गई है। 

हांलाकि इस इस प्रस्ताव का फायदा समूह सी और डी के कर्मचारियों को मिल सकेगा।ए औ बी ग्रैड के कर्मचारियों के नियम पूर्व की तरह ही बने रहेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकार के मुताबिक, योगी कैबिनेट में यह फैसला भी लिया गया है कि 60 साल की उम्र वाले जिन कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज है उन्हें रिटायरमेंट दे दिया जाएगा या उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले ऐसा फैसला मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने लिया था। जिसके नक्शे कदम पर यूपी में भी राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने की योजना बीते कई दिनों से बनाई जा रही थी। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 62 साल कर दी है। 

शिवराज चौहान सरकार की तरह यूपी सरकार भी कर्मचारियों के हित में इस तरह का फैसला लेना चाहिए। इस मामले पर उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले पर पर गौर करती है तो लाखों कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। जिसके बाद योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है।

English summary :
Uttar Pradesh government on Friday raised the retirement age of employees in group C and D in the state. A cabinet meeting, chaired by Chief Minister Yogi Aditynath, cleared proposal raising the retirement age from existing 60 years to 62 years.


Web Title: Uttar Pradesh: CM yogi adityanath cabinet Raises Retirement Age of Government Servants to 62 Years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे