उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा, मनरेगा के तहत प्रदेश के 51 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार
By भाषा | Updated: June 15, 2020 04:34 IST2020-06-15T04:34:02+5:302020-06-15T04:34:02+5:30
योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि राज्य सरकार अब तक 51 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दे चुकी है।

मनरेगा के तहत काम करते मजदूर (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार ने रविवार को दावा किया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण प्रदेश में लौटे 51 लाख श्रमिकों को रोजगार दे दिया है तथा अगले हफ्ते 10 लाख और लोगों को रोजगार देने की योजना है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दावा किया कि राज्य सरकार अब तक 51 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दे चुकी है।
इनमें से ज्यादातर रोजगार मनरेगा योजना के तहत दिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री को एक बैठक में बताया कि प्रदेश में 51 लाख श्रमिकों और कामगारों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। मृत्युंजय ने बताया कि राज्य सरकार अगले हफ्ते 10 लाख अतिरिक्त लोगों को रोजगार देगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण-
यूपी में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,615 हो गई है। यूपी में रविवार को 499 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ प्रदेश एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4948 हो गई है। 394 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले की संख्या बढ़कर 8268 हो गई है। वहीं अब तक 399 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।
मेरठ मेडिकल में कोरोना से एक और मौत
मेरठ में 66 वर्षीय चंद्रवीर गौतम, निवासी ग्रीन विलेज सुपर टेक, दिल्ली रोड मेरठ, जिनको 4 दिन से बुखार और 2 दिन से सांस फूलने की गंभीर बीमारी थी, वे 13 जून 2020 को रात्रि के लगभग 8 बजे मेडिकल कॉलेज मेरठ में कोविड 19 सस्पेक्ट रोगी के रूप में भर्ती हुए थे। इनकी मृत्यु हो गई है।