उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करेंगे : राहुल मित्रा

By भाषा | Updated: November 29, 2020 17:37 IST2020-11-29T17:37:44+5:302020-11-29T17:37:44+5:30

Uttar Pradesh Chief Minister to meet Bollywood filmmakers on December 2: Rahul Mitra | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करेंगे : राहुल मित्रा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करेंगे : राहुल मित्रा

मुंबई, 29 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले हफ्ते बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे। यह जानकारी फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने रविवार को दी।

‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘सरकार-3 जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके मित्रा ने बताया कि उन्हें भी दो दिसंबर को होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बसाने की घोषणा की थी और फिल्म जगत को यहां फिल्म निर्माण करने का आमंत्रण दिया था।

मित्रा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की चुनिंदा फिल्म निर्माताओं, ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच के वरिष्ठ कार्यकारियों और प्रमुख फिल्म निकायों के प्रमुखों के साथ मुंबई के पंच सितारा होटल में बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में फिल्म निर्माता सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी सीरिज के प्रमुख भूषण कुमार, पेट स्टुडियो की जयंतीलाल और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister to meet Bollywood filmmakers on December 2: Rahul Mitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे