UPElections2022: दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, योगी सरकार पर लगाए ये आरोप

By मनाली रस्तोगी | Published: January 12, 2022 03:58 PM2022-01-12T15:58:03+5:302022-01-12T16:07:41+5:30

योगी सरकार में वन पर्यावरण और जन्तु उघान मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेजा। इस्तीफे को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर कई आरोप लगाए।

Uttar Pradesh cabinet Minister and BJP leader Dara Singh Chauhan quits from his post | UPElections2022: दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, योगी सरकार पर लगाए ये आरोप

UPElections2022: दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, योगी सरकार पर लगाए ये आरोप

Highlightsयोगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा।उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेज दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में वन पर्यावरण और जन्तु उघान मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेज दिया है। चौहान ने अपने इस्तीफे में बताया कि सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रैवये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ हो रहे खिलवाड़ के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने राज्यपाल को भेजे त्यागपत्र में लिखा कि इन सभी बातों से आहत होकर वो उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं। 

बता दें, योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान से पहले मंगलवार को श्रम, रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। मौर्य ने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा, 'मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'

वहीं, मौर्य के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जी और पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और बधाई। जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ी! सामाजिक न्याय के लिए क्रांति होगी, बदलाव आएगा।' 

Web Title: Uttar Pradesh cabinet Minister and BJP leader Dara Singh Chauhan quits from his post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे