यूपी: सड़क दुर्घटना में बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह समेत चार की मौत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 08:49 IST2018-02-21T07:27:25+5:302018-02-21T08:49:37+5:30
MLA Lokendra Singh Accident Highlights: लोकेंद्र सिंह बिजनौर के नूरपुर विधान सभा सीट से बीजेपी के विधायक थे। लोकेंद्र साल 2012 में भी इसी सीट से विधायक रहे थे।

यूपी: सड़क दुर्घटना में बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह समेत चार की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर नूरपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक लोकेंद्र सिंह एवं तीन अन्य बुधवार (21 फ़रवरी) को सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतकों में बीजेपी विधायक के अलावा उनके दो अंगरक्षक और एक ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर के करीब विधायक की गाड़ी की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। लोकेंद्र सिंह बिजनौर के नूरपुर विधान सभा सीट से साल 2012 में भी विधायक रहे थे।
लोकेंद्र सिंह का जन्म 15 दिसंबर 1976 को बिजनौर में हुआ था। उन्होंने बरेली के एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी। लोकेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी अवनीश सिंह और दो बेटे छोड़ गये हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार लोकेंद्र सिंह का पेशा खेती था। उनके पिता महेंद्र चंद्र भी किसान थे।
