उत्तर प्रदेशः विधानसभा के नजदीक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया, जानिए मामला
By भाषा | Updated: October 13, 2020 15:50 IST2020-10-13T15:50:41+5:302020-10-13T15:50:41+5:30
उत्तर प्रदेश में लखनऊः पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बर्मा ने बताया, ''मंगलवार दोपहर को महाराजगंज जिले की रहने वाली 35 वर्ष की महिला हजरतगंज के कैपिटल तिराहे के पास ऑटो से उतरी और उसने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है। (file photo)
लखनऊः राजधानी में विधानसभा के नजदीक कैपिटल सिनेमा तिराहे पर मंगलवार दोपहर एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया।
महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बर्मा ने बताया, ''मंगलवार दोपहर को महाराजगंज जिले की रहने वाली 35 वर्ष की महिला हजरतगंज के कैपिटल तिराहे के पास ऑटो से उतरी और उसने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि महिला कितने प्रतिशत जली है। घटना का कारण पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
पति और दो बेटों की मौत से दुखी महिला ने किया आत्मदाह
बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और दो बेटों की मौत से दुखी होकर कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि महुआ गांव में चौबी देवी (55) ने मंगलवार को बंद कमरे में आग लगा ली और उसे बचाने की कोशिश में उसका बेटा शंकर (35) भी गंभीर रूप से झुलस गया।
उन्होंने बताया कि परिजन एंबुलेंस से मां-बेटे को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है, करीब 60 फीसदी झुलसे उसके बेटे का अभी इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने परिजन और ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कुछ साल पहले महिला के बड़े बेटे सन्तोष ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी और छोटे बेटे अशोक की बीमारी से मौत हो गयी थी। पिछले साल उसके पति रामजियावन की एक सड़क हादसे में मौत होने के बाद वह मानसिक रूप से बीमार थी और अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।