उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय किसान मंच

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:05 IST2021-06-30T19:05:20+5:302021-06-30T19:05:20+5:30

Uttar Pradesh Assembly Elections: National Kisan Manch will contest all 403 seats | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय किसान मंच

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय किसान मंच

लखनऊ, 30 जून उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय किसान मंच ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों के हितों के बजाए पूँजीवादियों को फायदा पहुँचाने का काम कर रही है। बयान में कहा गया है कि पिछले सात महीनों से अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमा पर केन्द्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से उनकी अनदेखी कर रही है।

दीक्षित ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 2017 में किसानों से जितने वादे किए थे, वो सब झूठे साबित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘गन्ना किसानों को 10 दिन में उनका पैसा नहीं मिला, खाद से लेकर बीज तक सबकी कीमत बढ़ गयी और ऊपज बेचने जाओ तो किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।’’ उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में किसान कैसे जीएगा?

दीक्षित ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों ने सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें भी देखी हैं, सभी के सुर सत्ता में आते ही बदल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मंच उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। उन्होंने कहा कि संगठन ने आगामी तीन महीनों में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Assembly Elections: National Kisan Manch will contest all 403 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे