यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी आदित्यनाथ की हाई लेवल मीटिंग, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2021 08:04 AM2021-03-23T08:04:26+5:302021-03-23T08:09:17+5:30

यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। हालात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

Uttar Pradesh amid rising covid 19 cases all schools till class 8 closed from 25 to 31st March | यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी आदित्यनाथ की हाई लेवल मीटिंग, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में कक्षा-1 से 8 तक की स्कूलों को 24 से 31 मार्च तक बंद करने का निर्देशदूसरी शिक्षण संस्थाएं जहां परीक्षा नहीं हो रही है, वे भी 31 तारीख तक बंद रहेंगेयूपी में बिना इजाजत के सार्वजनिक समारोह आयोजित करने पर रोक, हर जनपद में एक-एक कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा-1 से 8 तक की सभी परिषदीय और निजी स्कूलों को 24 से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही अन्य शिक्षण संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं वे भी 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी एक हाई लेवल मीटिंग सोमवार को अधिकारियों के साथ की। इसमें होली सहित अन्य आने वाले त्योहारों, पंचायत चुनाव को बीच कोविड की रोकथाम संबंधी उपाय पर चर्चा की गई।

हालात को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। यह नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए। संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेशन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाए। 

साथ ही हर जनपद में एक-एक कोविड अस्पताल को सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। बिना इजाजत के सार्वजनिक समारोह भी आयोजित नहीं किए जा सकेंगे।

टीकाकरण का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किये जाने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रशिक्षण संस्‍थानों आदि में बाहरी आवागमन पर नियंत्रण हो और जेलों में कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध रहें। बंदियों की पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का माध्यम अपनाया जाए। 

यूपी में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

बता दें कि यूपी में सोमवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मौत हो गई। 

स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नये संक्रमि‍त मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया। राज्‍य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। 

पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय राज्‍य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Uttar Pradesh amid rising covid 19 cases all schools till class 8 closed from 25 to 31st March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे