उत्तर प्रदेश : नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:58 IST2021-11-04T18:58:04+5:302021-11-04T18:58:04+5:30

उत्तर प्रदेश : नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
भदोही (उप्र) चार नवंबर भदोही के ऊंज थाना इलाके से 14 साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ कथित बलात्कार करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
ऊंज थाना की प्रभारी पूजा कौर ने बृहस्पतिवार को बताया की किशोरी 30 सितंबर को लापता हुई थी और परिजन की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे बरामद करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस तकनीक की मदद से लड़की को अंतत: चार दिन पहले एक नवंबर को बरामद किया गया और उसे चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष बुधवार को दर्ज कराए गए बयान में किशोरी ने प्रयागराज के रहने वाले व्यक्ति पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया।
कौर ने आरोपी की पहचान जाहिर नहीं की है लेकिन बताया कि उसे प्रयागराज-भदोही सीमा पर वहिदानगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।