उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में एक किसान की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 16:41 IST2020-12-30T16:41:35+5:302020-12-30T16:41:35+5:30

Uttar Pradesh: A farmer died in an accident on the national highway | उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में एक किसान की मौत

उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में एक किसान की मौत

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार से आ रही बस ने गन्ना से लदे भैंसे गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे 30 वर्षीय किसान की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंसूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगराजपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में भैंसे की भी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अंकित अपने भाई राजेश के साथ भैंसागाड़ी पर गन्ना लादकर उसे चीनी मिल बेचने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि अंकित (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद इराते गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और राजमार्ग को बाधित कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और रास्ता खाली कराया।

पुलिस मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: A farmer died in an accident on the national highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे