यूपी में भाजपा के 50 फीसदी विधायक ऐसे जिनके 2 से अधिक बच्चे, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जंग के बीच देखें आंकड़े

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2021 16:09 IST2021-07-14T15:52:43+5:302021-07-14T16:09:16+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 304 विधायक सत्तारूढ़ दल के हैं और इसमें करीब आधे यानी 152 विधायक ऐसे हैं जिनके तीन या इससे अधिक बच्चे हैं। एक विधायक ऐसे भी हैं जिनके 8 बच्चे हैं।

Uttar Pradesh 50 percent of BJP MLA have three or more than children | यूपी में भाजपा के 50 फीसदी विधायक ऐसे जिनके 2 से अधिक बच्चे, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जंग के बीच देखें आंकड़े

यूपी में भाजपा के 152 विधायकों के तीन या उससे अधिक बच्चे (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लेकर जारी है विवादयूपी में भाजपा के 8 ऐसे विधायक हैं जिनके 6-6 बच्चे हैं, एक विधायक के सात बच्चेशाहजहांपुर जिले की तिलहर सीट से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा 8 बच्चों के पिता हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लेकर विवाद मचा हुआ है। प्रस्तावित कानून में ऐसे प्रवाधान हैं जिसके अनुसार दो बच्चों से ज्यादा होने पर माता-पिता को कई सरकार सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। साथ ही स्थानीय चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी जाएगी। विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार के कदम को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। 

इस बीच ये भी दिलचस्प है कि प्रदेश की जो भाजपा सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की बात कर रही है उसी पार्टी में 8 ऐसे विधायक हैं जिनके 6-6 बच्चे हैं। इसके अलावा कई ऐसे विधायक भी हैं जिनके दो से अधिकर बच्चे हैं। कुल मिलाकर 50 प्रतिशत ऐसे भाजपा विधायक हैं जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हैं।

यूपी में भाजपा के 152 विधायकों के तीन या उससे अधिक बच्चे

उत्तर प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 397 विधायक हैं। विधानसभा की वेबसाइट पर इन सभी प्रोफाइल मौजूद हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने विधानसभा की वेबसाइट पर मौजूद रिकॉर्ड्स के हवाले से बताया है कि विधानसभा में 304 सत्तारूढ़ दल के हैं और इसमें करीब आधे यानी 152 विधायक ऐसे हैं जिनके तीन या इससे अधिक बच्चे हैं।

वहीं 8 ऐसे भाजपा विधायक भी हैं जिनके 6-6 बच्चे हैं। इसमें गोंडा जिले की कर्नगंज विधानसभा सीट से कुंवर अजय प्रताप सिंह 'लल्ला भईया' सहित लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा सीट से बाला प्रसाद अवस्थी का भी नाम शामिल है।

इसके अलावा फतेहपुर जिले की खगा सीट से भाजपा विधायक कृष्णा पासवान, कन्नौज की तिर्वा सीट से कैलाश सिंह राजपूत और बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट से बैजनाथ रावत का नाम भी है। साथ ही मिर्जापुर जिले की मिर्जापुर सीट से विधायक रत्नाकर मिश्र, मैनपुरी के भोगांव से राम नरेश अग्निहोत्री और मेरठ कैंट से विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के भी 6 से अधिक बच्चे हैं।

103 भाजपा विधायकों के दो बच्चे

इसके अलावा शाहजहांपुर जिले की तिलहर सीट से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा 8 बच्चों के पिता हैं। 

एक अन्य भाजपा विधायक के सात बच्चे हैं। वहीं 15 विधायक ऐसे भाजपा भी हैं जिनके पांच-पांच बच्चे हैं। 44 विधायक ऐसे हैं जिनके 4 बच्चे हैं। वहीं, 83 भाजपा विधायक ऐसे हैं जिनके तीन-तीन बच्चे हैं। यूपी विधानसभा में 103 विधायक ऐसे हैं जिनके दो बच्चे हैं। वहीं 34 ऐसे हैं जिनके अभी केवल एक बच्चे हैं।

Web Title: Uttar Pradesh 50 percent of BJP MLA have three or more than children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे