हनुमानगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हल्का बल का प्रयोग किया
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:31 IST2021-10-04T20:31:28+5:302021-10-04T20:31:28+5:30

हनुमानगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हल्का बल का प्रयोग किया
जयपुर, चार अक्टूबर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में चावल की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शनकारी किसानों को पीछे धकेलने के लिये सोमवार को पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया।
किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लक्ष्य से परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रवेश द्वार बंद कर दिये। कुछ किसान गेट से कूद कर परिसर में घुस गये जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
क्षेत्राधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया, ‘‘किसानों ने जबर्दस्ती परिसर में घुसने का प्रयास किया, इसलिये उन्हें धकेला गया।’’
घटना के बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर आंदोलन शुरू कर दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा, हनुमानगढ़ के जिला सदस्य रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया, ‘‘किसान चावल की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे थे। वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की मांगें जब तक नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।