US खुफिया विभाग का दावा, भारत पर PAK फिर कर सकता है बड़ा आतंकी हमला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 14, 2018 02:32 IST2018-02-14T02:25:53+5:302018-02-14T02:32:29+5:30

भारत पर एक बार फिर से पाकिस्तान आतंकी हमला कर सकता है। अमेरिका के खुफिया विभाग प्रमुख डैन कोट्स ने इस बात की चेतावनी दी है।

US Intelligence Department claims, Pak can again attack big terror attack on India | US खुफिया विभाग का दावा, भारत पर PAK फिर कर सकता है बड़ा आतंकी हमला

US खुफिया विभाग का दावा, भारत पर PAK फिर कर सकता है बड़ा आतंकी हमला

भारत पर एक बार फिर से पाकिस्तान आतंकी हमला कर सकता है। अमेरिका के खुफिया विभाग प्रमुख डैन कोट्स ने इस बात की चेतावनी दी है। खूफिया विभाग के अनुसार नुकसान पहुंचाने के इरादे से पाक नए तरीके के परमाणु हथियार बना रहा है। इन हथिरायों में कम दूरी तक मार करने वाले परमाणु हथियार शामिल हैं।

खबर के मुताबिक पाक के इन परमाणु हथियारो में कम दूरी की सामरिक मिसाइलें, समुद्री क्रूज मिसाइलें, हवाई क्रूज मिसाइलें और लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। विभाग ने कहा है कि इससे पाकिस्तान भारत पर हमले करेंगे, या फिर और भी बड़े हमले के अंजाम दे सकता है। इतना ही नहीं अमेरिका की ओर से यह चेतावनी जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में हुए हमले के बाद आई है।

इस खुफिया विभाग की रिपोर्टकी मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध आने वाले दिनों में खराब ही रहेंगे। जिसका इशारा भारत की रक्षा मंत्री पहले ही दे चुकी हैं। सुंजवां आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पाकिस्तान को इन हरकतों की कीमत चुकानी होगी। रक्षा मंत्री के सख्त रूख पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि इस्लामाबाद किसी भी दुस्साहस पर भारत को उसी की भाषा में जवाब देगा। वहीं, अमेरिकी खुफिया विभाग के चीफ कोट्स ने सीनेट की सेलेक्ट कमेटी के सामने कहा है कि पाक में मौजूद आतंकी समूह भारत और अफगानिस्तान में हमले की योजना बनाएंगे इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह इन पर हमले भी करते रहेंगे।

इन आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिली है, जिसका वे फायदा उठाना जारी रखेंगे। हालांकि, विभाग ने पाक के किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिया है। साथ ही पाक दक्षिण एशिया में अमेरिका के शांति के प्रयासों को असफल करता रहेगा। कोट्स ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में भारत और पाक की सीमा पर हिंसा और बढ़ सकती है।

वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि भारत में बड़ा आतंकी हमला देखने को भी मिल सकता है। भारत के जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। इस हमले में भारत के छह जवान शहीद हुए थे और एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

Web Title: US Intelligence Department claims, Pak can again attack big terror attack on India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे