अमेरिका-भारत साझेदारी 21 वीं सदी का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण संबंध है :अमेरिकी राजदूत

By भाषा | Updated: January 8, 2021 19:39 IST2021-01-08T19:39:08+5:302021-01-08T19:39:08+5:30

US-India partnership is one of the most important relations of 21st century: US Ambassador | अमेरिका-भारत साझेदारी 21 वीं सदी का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण संबंध है :अमेरिकी राजदूत

अमेरिका-भारत साझेदारी 21 वीं सदी का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण संबंध है :अमेरिकी राजदूत

नयी दिल्ली, आठ जनवरी अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने शुक्रवार को यहां कहा कि अमेरिका-भारत साझेदारी 21 वीं सदी के एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण संबंध का प्रतीक है ।

उन्होंने यहां अमेरिकी दूतावास से संबद्ध एक नये भवन के शिलान्यास समारोह में यह कहा।

अमेरिकी दूतावास के एक बयान में कहा गया है अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करने वाले प्रगाढ़ मैत्री संबंधों को प्रदर्शित करते हुए अमेरिकी राजदूत जस्टर, भारत के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नये भवन का शिलान्यास किया है।

जस्टर ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हम आज जिस परियोजना को शुरू कर रहे हैं वह कई भवनों की श्रृंखला और बुनियादी ढांचे से कहीं अधिक है। यह अमेरिका-भारत साझेदारी के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है तथा साझेदारी के मजबूत एवं दीर्घकालीन होने का गवाह है। ’’

पुरी ने अपनी टिप्प्णी में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में जस्टर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जब अमेरिकी राजदूत भारत आये थे, उसकी तुलना में अब संबंध कहीं अधिक मजबूत हैं।

जस्टर को तीन नवंबर 2017 को भारत में अमेरिका का 25 वां राजदूत नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US-India partnership is one of the most important relations of 21st century: US Ambassador

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे