'उत्तराखंड के गांव का एक लड़का', अमेरिकी राजदूत ने की अजीत डोभाल की तारीफ, बताया- अंतरराष्ट्रीय धरोहर

By विनीत कुमार | Published: June 14, 2023 10:41 AM2023-06-14T10:41:27+5:302023-06-14T10:50:56+5:30

अमेरिकी राजदूत राजदूत एरिक गार्सेटी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को 'अंतरराष्ट्रीय धरोहर' कहा है।

US Envoy Eric Garcetti heaps praise on NSA Ajit Doval, lauds his vision says he is 'International treasure' | 'उत्तराखंड के गांव का एक लड़का', अमेरिकी राजदूत ने की अजीत डोभाल की तारीफ, बताया- अंतरराष्ट्रीय धरोहर

अमेरिकी राजदूत ने की अजीत डोभाल की जमकर तारीफ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की जमकर प्रशंसा की। डोभाल की प्रशंसा करते हुए गार्सेटी ने देश के लिए उनके दृष्टिकोण की सराहना की और साथ ही उनकी तुलना अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवान से भी की।

अमेरिकी राजदूत ने 'उत्तराखंड के एक गांव के लड़के' से लेकर डोभाल के अब तक के सफर की चर्चा करते हुए कहा, 'भारत का एनएसए न केवल एक राष्ट्रीय बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर भी बन गया है।' अमेरिकी राजदूत का बयान उस समय में आया है, जब इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गार्सेटी ने कहा, 'उत्तराखंड का एक गांव का लड़का अजीत डोभाल, जो अब न केवल एक राष्ट्रीय धरोहर बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया है, जिसके पास एक साथ आने और यह कहने के लिए कि हम इस सदी को बदलने के लिए क्या कर सकते हैं...एनएसए सुलिवन की तरह एक ही दृष्टि है जो हमें आगे ले जाएगा।'

गार्सेटी ने दिल्ली में 'भारत-अमेरिका की महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी)' पर एक गोलमेज सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी भारत दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की। दोनों ने ‘सेमी-कंडक्टर’, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया। 

Web Title: US Envoy Eric Garcetti heaps praise on NSA Ajit Doval, lauds his vision says he is 'International treasure'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे