यूएस-चीन ट्रेड वॉर का भारत को मिलेगा फायदा, जारी रख सकता है ईरान से तेल आयात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 18, 2018 05:32 IST2018-08-18T05:32:14+5:302018-08-18T05:32:14+5:30

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से भारत को लाभ मिल सकता है। भारत को इससे ईरान से तेल खरीदने की छूट मिल सकती है।

us china war could give india iran boost | यूएस-चीन ट्रेड वॉर का भारत को मिलेगा फायदा, जारी रख सकता है ईरान से तेल आयात

यूएस-चीन ट्रेड वॉर का भारत को मिलेगा फायदा, जारी रख सकता है ईरान से तेल आयात

नई दिल्ली, 18 अगस्त: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से भारत को लाभ मिल सकता है। भारत को इससे ईरान से तेल खरीदने की छूट मिल सकती है। 

खबर के अनुसार ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 4 नवंबर से यूएस के प्रतिबंध लागू होने के बाद भी भारत ईरान से कच्चा तेल आयात करता रहे। दरअसल चीन के ऑइल इंपोर्टर यूनिपेक ने यूएस शिपमेंट को रोक दिया है। अब चीन अमेरिका के आयात पर भी रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि चीन ने पिछले सप्ताह शुल्क की जो लिस्ट जारी की है ।

 इस लिस्ट में फिलहाल उसमें कच्चा तेल शामिल नहीं किया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ शिप रास्ते में थे और रिफाइनर्स के साथ उनका सौदा पहले से हो चुका था। वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि चीन अमेरिका के साथ गेम खेल के सस्ती कीमतों पर तेल खरीदना चाहता है। ऐसे में इन दोनों ही स्थितियां भारत के लिए फायदेमंद हैं।

जैसा कि सभी को पता है चीन एशिया में सबसे बड़ा तेल आयातत है और ईरान का भी बड़ा ग्राहक है। ऐसे में ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाला दूसरा आयातक है। वहीं, इस मामले पर रिफाइनिंग कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक अगर चीन यूएस से तेल नहीं खरीदता है तो उसका बड़ा आयातक भारत बचेगा। ऐसे में भारत को इसका फायदा मिलेगा और उसका करीब 5-6 फीसदी आयात बढ़ा सकता है। वहीं, भारत के पास अमेरिका से अपनी शर्त मनवाने का मौका भी होगा। 

कहा जा रहा है चीन अमेरिका से तेल के आायात पर सौदेबाजी  जारी रख सकता है। इसका मतलब जबतक बाजार में ईरान का तेल रहेगा, कीमतें भी सीमित रहेंगी। इससे प्रतिबंधों का असर भी कम हो जाएगा।ऐसे में अब देखना होगा कि अमेरिका चीन का भारत को कितना लाभ मिलता है।

Web Title: us china war could give india iran boost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे