उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति का मोदी से आग्रह: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रमजान खत्म होने तक बढ़े लॉकडाउन

By भाषा | Updated: April 21, 2020 18:30 IST2020-04-21T18:30:37+5:302020-04-21T18:30:37+5:30

उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं जो बातें कर रहा हूं वो देशहित और मुस्लिम समाज के हित में है।

Urdu University chancellor urges Narendra Modi: lockdown increases till the end of Ramadan | उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति का मोदी से आग्रह: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रमजान खत्म होने तक बढ़े लॉकडाउन

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsफिरोज बख्त अहमद ने कहा कि तबलीगी जमात की घटना के बाद अब ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिसके लिए हमारे समुदाय को जिम्मेदार ठहराया जाए।फिरोज बख्त अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से माफी चाहते चाहते हैं।

नयी दिल्ली:  मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने तक (24 मई) बढ़ा देना चाहिए।

उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि अगर लॉकडाउन तीन मई के बाद खोला जाता है तो ऐसे में बहुत सारे लोग खरीददारी करने और इबादत के लिए एकत्र हो सकते हैं। रमजान का महीना इस सप्ताहांत आरंभ होगा। अहमद ने तबलीगी जमात से जुड़ी घटना और कुछ स्थानों पर चिकित्सकों पर हमले की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की चीजों को लेकर वह मुस्लिम समुदाय की तरफ से माफी चाहते चाहते हैं।

उनके पत्र के बारे में पूछे जाने पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार सही समय पर फैसले कर रही है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं जो बातें कर रहा हूं वो देशहित और मुस्लिम समाज के हित में है।

तबलीगी जमात की घटना के बाद अब ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिसके लिए हमारे समुदाय को जिम्मेदार ठहराया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तबलीगी जमात के लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि मुसलमानों का बहुत छोटा तबका इससे संबंधित है।’’  

Web Title: Urdu University chancellor urges Narendra Modi: lockdown increases till the end of Ramadan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे