महागठबंधन की महारैली में उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा, बिफरे सीएम नीतीश कुमार, किया ये सवाल

By एस पी सिन्हा | Published: February 25, 2023 05:18 PM2023-02-25T17:18:43+5:302023-02-25T17:19:41+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी शिक्षक अभ्यर्थी नौकरी मांगने लगे। नौकरी मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री भड़क गये।

Urdu teacher candidates created a lot of ruckus in the Mahagathbandhan rally CM Nitish Kumar got upset | महागठबंधन की महारैली में उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा, बिफरे सीएम नीतीश कुमार, किया ये सवाल

(फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होगी, चिंता मत करो।उन्होंने कहा कि आज जिसको जितना हम वेतन दे रहे हैं, उससे भी ज्यादा बढ़ाने वाले है।अभ्यर्थियों ने फिर से रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर कहा कि महागठबंधन की सरकार मुसलमानों को धोखा देने का काम कर रही है।

पटना: बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से आयोजित महारैली शुरू होने से पहले मैदान में पहुंचे सैकड़ों उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रिजल्ट की मांग को लेकर भारी संख्या में पहुंचे उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने नीतीस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि वर्षों पहले परीक्षा देने के बावजूद आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। 

कुछ समय पहले जो रिजल्ट जारी किया गया था उसमें काफी गड़बड़ियां थी और उन्हें जबरन फेल कर दिया गया। अभ्यर्थियों ने फिर से रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर कहा कि महागठबंधन की सरकार मुसलमानों को धोखा देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी शिक्षक अभ्यर्थी नौकरी मांगने लगे। नौकरी मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री भड़क गये। 

अपना भाषण रोक कर पूछने लगे, कौन है ये सब? उन्होंने अपने पीएस से पूछा...कौन है ये सब? जब उन्हें बताया गया कि ये लोग शिक्षक अभ्यर्थी हैं। बस क्या था...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप शिक्षक हो? यह वाला बात मत बोलो यहां पर। काहे के लिए आए हो यहां पर? आपको मालूम है कितने शिक्षकों की बहाली हुई और कितने की बहाली करने वाले हैं? कौन आप लोगों को गलत चीज बता रहा है? 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होगी, चिंता मत करो। आज जिसको जितना हम वेतन दे रहे हैं, उससे भी ज्यादा बढ़ाने वाले है। इसलिए चिंता मत करो। हम बात कर रहे हैं, सुनोगे नहीं। कुछ लोग समझा देता है कि बोलते रहो तो बोलते हो। यह गलत बात है। पता ही नहीं है तुम लोगों को, इसलिए यह शब्द मत बोलो।

Web Title: Urdu teacher candidates created a lot of ruckus in the Mahagathbandhan rally CM Nitish Kumar got upset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे