यूपी परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया, यात्रियों को प्रति किमी देना होगा इतना किराया, सूची जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2023 01:39 PM2023-02-07T13:39:39+5:302023-02-07T13:43:48+5:30

राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। वेंकटेश्‍वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की साधारण मंजिली बसों के किराये की अधिकतम दरें एक रुपये 30 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित की गयी हैं।

upsrtc increase buses fare Now one rupee 30 paise per kilometer will have to be paid in ordinary govt buses | यूपी परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया, यात्रियों को प्रति किमी देना होगा इतना किराया, सूची जारी

यूपी परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया, यात्रियों को प्रति किमी देना होगा इतना किराया, सूची जारी

Highlights राज्य सरकार की साधारण बसों में अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक रुपये 30 पैसे का भुगतान करना होगा। अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपये पांच पैसे था।

लखनऊः सरकारी बसों में यात्रा करने के लिए अब आपको थोड़ा और खर्च करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। राज्य सरकार की साधारण बसों में अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक रुपये 30 पैसे का भुगतान करना होगा। वहीं एसी बसों का किराया भी बढ़ाया गया है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। वेंकटेश्‍वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की साधारण मंजिली बसों के किराये की अधिकतम दरें एक रुपये 30 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित की गयी हैं।

यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपये पांच पैसे था। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एसी बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। यूपीएसआरटीसी के अनुसार, जनरथ 3X2 का प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाकर 163.86 पैसे, जनरथ 2X2 का 193.76 पैसे, एसी स्लीपर का 258.78 पैसे और वॉल्वो/स्कैनिया का 286.14 पैसे किया गया है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: upsrtc increase buses fare Now one rupee 30 paise per kilometer will have to be paid in ordinary govt buses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे