UPSC NDA Result 2018: यूपीएससी ने जारी किया NDA और NA I का नतीजा, upsc.gov.in क्लिक कर सबसे पहले देखें रिजल्ट
By धीरज पाल | Updated: June 16, 2018 11:40 IST2018-06-16T11:40:19+5:302018-06-16T11:40:19+5:30
UPSC NDA Result 2018: इस साल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौ सेना अकादमी (ND I ) की परीक्षाएं 22 अप्रैल 2018 को आयोजत कराई थी।

UPSC NDA Result 2018| UPSC NA I Result 2018| upsc.gov.in| Indian Naval Academy
नई दिल्ली, 16 जून: संघ लोग सेवा ने 15 जून को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकडेमी (नौ सेना) I(NAI) 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएसी ने एनडीए और एनए I केलिखित परीक्षा की घोषणा किया है। एनडीए और एनए I 2018 लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अपने रिजल्ट यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बाते दें कि यूपीएससी द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौ सेना अकादमी (ND I ) की परीक्षाएं 22 अप्रैल 2018 को आयोजत कराई थी। जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हे सेना में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा नेवी और एयर फोर्स के 141 कोर्स और आईएनएसी के 103 कोर्स की पढ़ाई के लिए एनडीए आयोजित कराती हैं। इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 जनवरी को जारी किया गया था। यह भर्ती एनडीए और एन को 405 पदों पर यूपीएससी ने निकली थी
ऐसे रिजल्ट चेक करें (UPSC NDA NA I Result 2018)
- परीक्षार्थी सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in को लॉग इन करें।
- इसके बाद रिजल्ट (UPSC NDA NA I Written Result 2018) पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद होमपेज पर (UPSC NDA NA I Result 2018) के रिजल्ट का पीडीएफ होगा।
- पीडीएफ खुलने पर उसको डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।