यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में जम्मू-कश्मीर के वसीम अहमद भट ने हासिल की 7वीं रैंक, देखें मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

By रुस्तम राणा | Published: May 23, 2023 07:07 PM2023-05-23T19:07:38+5:302023-05-23T21:06:54+5:30

आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट ने सातवीं रैंक हासिल की है। 

UPSC CSE result 2022: Here’s list of Muslim candidates who cracked the exam | यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में जम्मू-कश्मीर के वसीम अहमद भट ने हासिल की 7वीं रैंक, देखें मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में जम्मू-कश्मीर के वसीम अहमद भट ने हासिल की 7वीं रैंक, देखें मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Highlightsजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट ने सातवीं रैंक हासिल कीकुल 933 सफल उम्मीदवारों में से 29 उम्मीदवारों की एक महत्वपूर्ण संख्या मुस्लिम समुदाय से हैसूची में इशिता किशोर अव्वल रहीं, गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीति एन तीसरे स्थान पर रहीं

नई दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2022 के नतीजे घोषित कर दिए। टॉप 10 यूपीएससी टॉपर्स की सूची में एक मुस्लिम उम्मीदवार ने स्थान हासिल किया है। आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट ने सातवीं रैंक हासिल की है। 

वहीं अंतिम सूची में जगह बनाने वाले कुल 933 उम्मीदवारों में से 29 उम्मीदवारों की एक महत्वपूर्ण संख्या मुस्लिम समुदाय से है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष तीन रैंक प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा हासिल की गई हैं। सूची में इशिता किशोर अव्वल रहीं, गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीति एन तीसरे स्थान पर रहीं। 

यूपीएससी सीएसई 2022 मुस्लिम टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:

वसीम अहमद भट (AIR-7)
नवीद अहसान भट (AIR-84)
असद जुबेर (AIR-86)
आमिर खान (AIR-154)
रूहानी (AIR-159)
आयशा फातिमा (AIR-184)
शैक हबीबुल्ला (AIR-189)
जुफिशन हक (AIR-193)
मनन भट (AIR-231)
आकिप खान (AIR-268)
मोइन अहमद (AIR-296)
मोहम्मद इदुल अहमद (AIR-298)
अरशद मुहम्मद (AIR-350)
राशिदा खातून (AIR-354)
आइमन रिजवान (AIR-398)
मोहम्मद रिस्विन (AIR-441)
मोहम्मद इरफान (AIR-476)
सैयद मोहम्मद हुसैन (AIR-570)
काज़ी आयशा इब्राहिम (AIR-586)
मुहम्मद अफजेल (AIR-599)
एस मोहम्मद याकूब (AIR-612)
मोहम्मद शादा (AIR-642)
तस्कीन खान (AIR-736)
मोहम्मद सिद्दीक शरीफ़ (AIR-745)
अखिला बी एस (AIR-760)
मोहम्मद बुरहान ज़मान (AIR-768)
फातिमा हारिस (AIR-774)
इरम चौधरी (AIR-852)
शेरिन शाहाना टी के (AIR-913)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा है। इसमें एक सफल यूपीएससी सीएसई उम्मीदवार बनने की यात्रा प्रारंभिक परीक्षा से शुरू होती है। 5 जून, 2022 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करती है, जिससे उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बाद के चरणों में आगे बढ़ सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 22 जून को घोषित किए गए, जिससे योग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

16 से 25 सितंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा यूपीएससी सीएसई के दूसरे चरण का प्रतिनिधित्व करती है। इस चरण में एक व्यापक लिखित परीक्षा शामिल है जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और विभिन्न विषयों की समझ को परखा जाता है। मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन के बाद, परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए। 

जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया, वे अंतिम चरण - साक्षात्कार के दौर के लिए पात्र हुए। 18 मई को संपन्न हुई साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद, संघ लोक सेवा आयोग ने आखिरकार मंगलवार सिविल सेवा परीक्षा 2022 के बहुप्रतीक्षित अंतिम परिणाम जारी कर दिए।

Web Title: UPSC CSE result 2022: Here’s list of Muslim candidates who cracked the exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे