UPSC एग्जाम में एंट्री नहीं मिलने से निराश परीक्षार्थी ने की आत्महत्या, आखिरी खत में लिखी ये भावुक बातें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 4, 2018 13:34 IST2018-06-04T13:34:10+5:302018-06-04T13:34:10+5:30
रविवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा थी। परीक्षार्थी वरुण कई साल से इसकी तैयारी कर रहा था।

UPSC एग्जाम में एंट्री नहीं मिलने से निराश परीक्षार्थी ने की आत्महत्या, आखिरी खत में लिखी ये भावुक बातें
नई दिल्ली, 4 जूनः रविवार को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने से निराश ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान वरुण के रूप में हुई है। वरुण ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट में लिखा है कि नियम होना अच्छी बात है लेकिन थोड़ी छूट भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा फतेहपुर का लाल, 20 जून को सजना था सेहरा
28 वर्षीय वरुण दिल्ली के राजेंद्र नगर में किराए का कमरा लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। रविवार को पहाड़गंज स्थित सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचने में उसे थोड़ी देर हो गई। सुबह 9.20 बजे रिपोर्ट करना था। वरुण के बार-बार मिन्नतें करने बावजूद उसे वापस लौटा दिया गया। इस बात से वरुण काफी निराश था। शाम को अपने कमरे पहुंचा और एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ेंः UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2018 की परीक्षा कल, एग्जामिनेशन हॉल में जाने से पहले पढ़े ये खबर
कर्नाटक निवासी वरुण ने अपने सुसाइड नोट में यूपीएससी में शामिल ना होने पाने को मौत की वजह बताई है। उसने साल भर अच्छी तैयारी की थी। लेकिन जब खुद को साबित करने का वक्त आया तो वह शामिल ही नहीं हो सका। वरुण ने लिखा, 'यूपीएससी में सख्त नियम होना अच्छी बात है लेकिन परिस्थिति के अनुसार थोड़ी राहत तो देनी चाहिए।' पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!