महाराष्ट्र विधान परिषद में राहुल गांधी के बयान पर हंगामा, भाजपा ने कहा- सावरकर का अपमान किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2019 19:29 IST2019-12-16T19:29:55+5:302019-12-16T19:29:55+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर ने राहुल गांधी के बयान को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का अपमान करार दिया और इस पर चर्चा की मांग की थी।

Uproar over Rahul Gandhi's statement in Maharashtra Legislative Council, BJP said - insulted Savarkar | महाराष्ट्र विधान परिषद में राहुल गांधी के बयान पर हंगामा, भाजपा ने कहा- सावरकर का अपमान किया

कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करते हुए विपक्षी सदस्य आसन के समीप आ गए और हंगामा किया।

Highlightsकांग्रेस नेता के ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी पर भी भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।राहुल ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।

महाराष्ट्र विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल में दिए गए एक बयान का विरोध करते हुए हंगामा किया।

राहुल ने हाल ही में कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर ने राहुल गांधी के बयान को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का अपमान करार दिया और इस पर चर्चा की मांग की थी।

कांग्रेस नेता के ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी पर भी भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भाजपा ने इसको लेकर माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन राहुल ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।

कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करते हुए विपक्षी सदस्य आसन के समीप आ गए और हंगामा किया। वे कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग भी कर रहे थे। इन सदस्यों ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की भी मांग की। सभापति रामराजे निंबाल्कर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने को कहा ताकि पूर्व विधायक शिवाजी राव दत्तारे पाटिल को श्रद्धांजलि दी जा सके।

श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन की कार्रवाई शुरू होने पर निंबाल्कर ने शिवसेना के सुभाष देसाई को विधान परिषद का नेता और दारेकर को विपक्ष का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

Web Title: Uproar over Rahul Gandhi's statement in Maharashtra Legislative Council, BJP said - insulted Savarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे