गोवा विधानसभा में कोयला आवंटन के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर हंगामा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 14:35 IST2021-03-30T14:35:59+5:302021-03-30T14:35:59+5:30

Uproar over questions asked on coal allocation issue in Goa Assembly | गोवा विधानसभा में कोयला आवंटन के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर हंगामा

गोवा विधानसभा में कोयला आवंटन के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर हंगामा

पणजी, 30 मार्च मध्य प्रदेश में गोवा को आवंटित कोयले की एक खदान के बारे में मंगलवार को गोवा विधानसभा में पूछे गए एक सवाल को स्थगित करने की एक मंत्री की मांग पर विपक्ष ने प्रश्नकाल बाधित किया।

विधायक रोहन खूंटे (निर्दलीय) और विजय सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड पार्टी) अध्यक्ष के आसन्न के पास चले आए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटणेकर को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

खूंटे ने मध्य प्रदेश में कोयले की खदान के आवंटन पर प्रश्न किया था।

राज्य के उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने लिखित उत्तर दिया था लेकिन वह प्रश्न को स्थगित करना चाहते थे ताकि और समय लेकर विस्तार से इसका उत्तर दे सकें।

इसके बाद विपक्षी सदस्य सदन में शोर मचाने लगे और खूंटे ने मंत्री से पूछा कि वह किस नियम के तहत सदन के पटल पर रखे गए प्रश्न को स्थगित करना चाहते हैं।

विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एक हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले को छिपाना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar over questions asked on coal allocation issue in Goa Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे