वेबिनार के पोस्टर पर पाकिस्तान के कवि और शायर अल्लामा इकबाल मसूदी की तस्वीर लगाने पर हंगामा

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:14 IST2021-11-09T21:14:13+5:302021-11-09T21:14:13+5:30

Uproar over putting a picture of Pakistani poet and poet Allama Iqbal Masoodi on the poster of the webinar | वेबिनार के पोस्टर पर पाकिस्तान के कवि और शायर अल्लामा इकबाल मसूदी की तस्वीर लगाने पर हंगामा

वेबिनार के पोस्टर पर पाकिस्तान के कवि और शायर अल्लामा इकबाल मसूदी की तस्वीर लगाने पर हंगामा

वाराणसी, नौ नवंबर काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) के उर्दू विभाग द्वारा उर्दू दिवस पर आयोजित वेबिनार के पोस्टर पर महामना मालवीय की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के कवि एवं शायर अल्लामा इकबाल मसूदी की तस्वीर लगाने पर हंगामा खड़ा हो गया। बाद में, विद्यार्थियों के विरोध करने पर कला संकाय के डीन, प्रोफेसर विजय बहादुर ने माफी मांग कर मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

बीएचयू के उर्दू विभाग में उर्दू दिवस पर आयोजित वेबिनार के पोस्टर पर हर साल विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय का चित्र लगाया जाता था। इस बार मालवीय के चित्र के स्थान पर पाकिस्तान के शायर अल्ल्लामा इकबाल का चित्र लगा दिया गया जिसको लेकर विद्यार्थियों ने कला संकाय के डीन से मिल कर अपना विरोध जताया। प्रोफेसर विजय बहादुर ने इस मामले पर माफी मांगते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

कला संकाय के डीन ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, “ डीन उर्दू विभाग, कला संकाय, बीएचयू, पोस्टर में दिए गए विवरण के अनुसार एक वेबिनार का आयोजन कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पहले के पोस्टर में अनजाने में हुई गलती के लिए ईमानदारी से माफी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar over putting a picture of Pakistani poet and poet Allama Iqbal Masoodi on the poster of the webinar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे