Bihar: केके पाठक को लेकर विधानसभा में हुआ हंगामा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2024 03:18 PM2024-02-21T15:18:22+5:302024-02-21T15:20:03+5:30

Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर संग्राम जारी है। केके पाठक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा किया।

Uproar in the Assembly regarding KK Pathak what did Chief Minister Nitish Kumar say | Bihar: केके पाठक को लेकर विधानसभा में हुआ हंगामा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा

फाइल फोटो

Highlightsविपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुएआप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे

Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर संग्राम जारी है। केके पाठक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा किया। वेल में पहुंचे विपक्षी विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के नेता आसन के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे और बाद में धरना पर बैठ गए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने उन्हें जगह पर जाने को कहा। बावजूद इसके विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। वहीं, सदन में हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा कि आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे।

जितना बार आप मुर्दाबाद करियेगा, हम उतना ही बार जिंदाबाद करेंगे। आप जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये। जितना हमको मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइयेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक का बचाव करते हुए विपक्षी सदस्यों पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और शिक्षकों की मांगों से जुड़ी जो भी बातें थी, सब पर उन्होंने एक दिन पहले ही सदन में एक- एक काम कर दिया।

कल ही हमने कह दिया कि सब हो जाएगा। फिर भी आप लोग एक ईमानदार सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करते हैं। सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना बिल्कुल गलत है। ऐसे अधिकारी जो किसी का इधर- उधर नहीं सुनते उनको हटाने की बात करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक 10 बजे ही स्कूल आएगा क्या? 15 मिनट पहले नहीं आ सकता है क्या? उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल आने से 15 मिनट पहले शिक्षक को स्कूल आना होगा।

चार बजे जब पढ़ाई पूरी हो जायेगी तो शिक्षक 15 मिनट बाद चला जायेगा। यानि शिक्षक स्कूल छोड़ने का समय सवा चार बजे होगा। यही तरीका है स्कूल चलाने का। यही आदेश जारी किया गया है। गुस्साये नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइयेगा। एक सीट भी नहीं मिलेगा। अपना हाल जान लीजिये। इसलिए लगाओ नारा।

नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद भी विपक्षी विधायक हंगामा करते रहे। इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षक संघों की मांग पर उनके हित में फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने सदन में जो ऐलान किया है, वह सरकार का फैसला है और वही लागू होगा।

उन्होंने कहा कि 10 से चार स्कूल का समय करने का आदेश कल ही जारी हो गया है। चिट्टी को लेकर कोई संशय है तो उसे बताइये। सरकार के जवाब के बाद विपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और सदन से बाहर चले गए।

Web Title: Uproar in the Assembly regarding KK Pathak what did Chief Minister Nitish Kumar say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे