लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा: मनसुख हिरेन की मौत और अन्वय नाइक की आत्महत्या का मुद्दा उठा

By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:31 IST

Open in App

मुंबई, नौ मार्च महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा। विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की, जबकि गृह मंत्री अनिल देखमुख ने अन्वय नाइक आत्महत्या मामले को दबाने का पूर्व मुख्यमत्री पर आरोप लगाया।

फडणवीस ने यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास हाल ही में पाई गई विस्फोटकों से लदी एसयूवी (स्कॉर्पियो) के कथित मालिक मनसुख हिरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने के सिलसिले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी की मांग की। हिरेन वाहनों के कलपुर्जे (ऑटो पार्ट्स) के डीलर थे।

नाइक की आत्महत्या का मामला उठाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा दबाए जाने की जांच कराएगी।

आत्महत्या के इस मामले में टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था।

हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही सात बार स्थगित करनी पड़ी।

सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने केंद्र शासित क्षेत्र दादरा एवं नगर हवेली से लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या का मुद्दा उठाया।

शोरगुल के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के शीघ्र बाद एक बार फिर 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

बाद में फडणवीस ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री का बयान आने तक सदन में कोई कामकाज नहीं होगा।

इसके बाद, फिर से दो बार 15-15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कुल सात बार कार्यवाही स्थगित की गई।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में जिलेटिन की 20 छड़ें पाई गई थीं।

पुलिस ने बताया था कि यह गाड़ी 18 फरवरी को चोरी हो गई थी। पिछले शुक्रवार को ठाणे जिले में हिरेन का शव मिलने के बाद यह रहस्य और गहरा गया।

सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले फडणवीस ने दावा किया कि हिरेन की पत्नी ने यह बयान दिया था कि उनके पति की पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने हत्या कर दी होगी।

सदन में विपक्षी नेता ने वाजे को भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करने) के तहत गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं, फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए शिवसेना नेता एवं राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने लोकसभा सदस्य डेलकर के सुसाइड नोट में जिक्र किये गये लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं, फडणवीस ने कहा, ‘‘मेरे पास (डेलकर का) सुसाइड नोट है, प्रशासक (केंद्र शासित क्षेत्र दादरा एवं नगर हवेली) के सिवा किसी के नाम का जिक्र नहीं है। प्रशासक किसी पार्टी के नहीं हैं। ’’

दादरा एवं नगर हवेली से सात बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए डेलकर (58) का शव दक्षिण मुंबई के होटल से 22 फरवरी को बरामद हुआ था।

हालांकि, डेलकर और हिरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामलों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है, लेकिन मंगलवार को राज्य विधानसभा में दोनों ही मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।

देशमुख ने विधानसभा में कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल का जिक्र है, जो गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य (गुजरात) मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वह प्रफुल्ल पटेल के दबाव में हैं, जो दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक हैं।’’

देशमुख ने कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में यह जिक्र किया गया है कि उन्हें पटेल से यह धमकी मिल रही थी कि उनका सामाजिक जीवन खत्म हो जाएगा।

देशमुख ने कहा, ‘‘डेलकर की पत्नी और बेटे ने भी मुझे पत्र लिख कर यह चिंता प्रकट की है।’’

देशमुख ने कहा कि डेलकर ने यह भी कहा था कि वह मुंबई में अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं क्योंकि उन्हें (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य सरकार पर विश्वास है।

मंत्री ने कहा ‘‘ इससे पहले, मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नागपुर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उन्हें ऐसा लगा था कि उन्हें रायपुर में न्याय नहीं मिलेगा, जो भाजपा शासित राज्य में है।’’

इस पर भाजपा विधायकों ने शीघ्रता से उन्हें बताया कि वह अधिकारी छत्तीसगढ़ के थे, न कि मध्य प्रदेश के।

विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ‘‘गृह मंत्री इस बात को लेकर खुश हैं कि लोग आत्महत्या करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं। वह (मंत्री) यह भी नहीं जानते हैं कि रायपुर, छत्तीसगढ़ में है, ना कि मध्य प्रदेश में।’’

देशमुख ने कहा कि उन्होंने यह भूल सुधार ली है।

हालांकि, फडणवीस ने कहा, ‘‘क्या यह गर्व की बात है कि लोग आत्महत्या करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं।’’

इसबीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को बताया कि कि लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की मुंबई में हुई मौत की जांच एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

क्रिकेटInternational League T20, 2025-26: रोवमैन पॉवेल की धमाकेदार पारी, 52 गेंद, 96 रन, 8 चौका और 4 छक्का, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 83 रन से मात

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!