बिहार में पटरी से उतरी ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस’, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: July 14, 2019 22:40 IST2019-07-14T22:40:40+5:302019-07-14T22:40:40+5:30

पटना जा रही ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस’ के दो डिब्बे रविवार को बक्सर जिले के चौसा स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Upper India Express derails in Bihar; no one injured | बिहार में पटरी से उतरी ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस’, कोई हताहत नहीं

बिहार में पटरी से उतरी ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस’, कोई हताहत नहीं

बक्सर, 14 जुलाईः पटना जा रही ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस’ के दो डिब्बे रविवार को बक्सर जिले के चौसा स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चौसा के स्टेशन मास्टर मंसूर आलम ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि ट्रेन की गति बेहद कम थी।

घटना स्टेशन के पूर्वी केबिन के निकट सुबह 11:49 बजे की है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि लोको पायलट को पहियों से आवाजें सुनाई दी और यात्रियों के चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगीं,जिसके बाद उन्होंने ब्रेक लगा दिया। आलम ने कहा,‘‘ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई होगी।’’

उन्होंने कहा कि घटना से डाउन लाइन में यातायात तीन घंटे के लिए प्रभावित हुआ और शाम तीन बजे यातायात बहाल हो सका।

Web Title: Upper India Express derails in Bihar; no one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे