राशन कार्डों को उन्नत करने से डरे लोग, ममता बनर्जी ने कहा यह जनगणना का हिस्सा है, NRC का इससे कोई लेनादेना नहीं

By भाषा | Updated: September 25, 2019 06:13 IST2019-09-25T06:13:23+5:302019-09-25T06:13:23+5:30

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘एनआरसी लोगों से आजादी छीनने की चाल है। मैं आपको उनकी बातों पर भरोसा न करने की सलाह देती हूं। मैं आपसे विद्यासागर, नेताजी, विवेकानंद पर भरोसा करने के लिए कहूंगी..

Upgrading ration cards part of Census not NRC Mamata Banerjee | राशन कार्डों को उन्नत करने से डरे लोग, ममता बनर्जी ने कहा यह जनगणना का हिस्सा है, NRC का इससे कोई लेनादेना नहीं

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं की जाएगी। इसके बारे में चिंता न करें।उन्होंने विद्यासागर के जन्म स्थान पश्चिम मिदनापुर जिले के बीरसिंघा से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) राज्य में लागू नहीं की जाएगी और लोगों को आश्वासन दिया कि राशन कार्ड को उन्नत करने के लिए चल रहा अभियान आगामी जनगणना का हिस्सा है तथा इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं है। 

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि एनआरसी मुश्किलों से हासिल की गई आजादी देशवासियों से छीनने की चाल है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को भाजपा पर एनआरसी को लेकर भय व्याप्त करने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि इससे राज्य में छह मौतें हुईं। 

उन्होंने मंगलवार को भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि अफवाह फैलायी जा रही है कि यह कवायद एनआरसी से जुड़ी है और लोगों को सलाह दी कि ऐसी झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं की जाएगी। इसके बारे में चिंता न करें। राशन कार्ड और पहचान पत्रों को उन्नत करने के लिए चल रहा अभियान जनगणना का हिस्सा है।’’ 

ममता बनर्जी बंगाल के पुनर्जागरण के प्रतीक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 200वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए एक साल तक चलने वाले कार्यक्रमों के शुभारंभ के बाद एक सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने विद्यासागर के जन्म स्थान पश्चिम मिदनापुर जिले के बीरसिंघा से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एनआरसी कुछ नहीं बल्कि लोगों से आजादी छीनने की चाल है। यह झूठ, एक अफवाह है। ऐसी अफवाहें फैलाने वालों पर भरोसा न करें। मैं आपको उनकी बातों पर भरोसा न करने की सलाह देती हूं। मैं आपसे विद्यासागर, नेताजी, विवेकानंद पर भरोसा करने के लिए कहूंगी..हमेशा याद रखें कि भारत में सभी लोग समान हैं।’’

Web Title: Upgrading ration cards part of Census not NRC Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे