उप्र: ई-रिक्शा पर सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 5, 2020 19:53 IST2020-12-05T19:53:33+5:302020-12-05T19:53:33+5:30

UP: Youth dies in controversy over riding on e-rickshaw | उप्र: ई-रिक्शा पर सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत

उप्र: ई-रिक्शा पर सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत

संभल (उप्र) पांच दिसंबर संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को ई-रिक्शा पर सवारी बिठाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को पीट कर घायल कर दिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

संभल के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरिन कस्बे के फूल बाग में शोएब अख्तर (22) नाम के युवक का एक ई-रिक्शा चालक से विवाद हो गया, जिसमें हुई मारपीट में वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Youth dies in controversy over riding on e-rickshaw

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे