यूपी: योगी सरकार अब बदलेगी बस्ती जिले का नाम, वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव, अब तक बदले गए ये नाम

By भाषा | Published: February 7, 2020 06:38 PM2020-02-07T18:38:36+5:302020-02-07T18:38:36+5:30

UP: Yogi government will now change the name of Basti district, proposal to change Vashistha town, till now the names of these places have been changed | यूपी: योगी सरकार अब बदलेगी बस्ती जिले का नाम, वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव, अब तक बदले गए ये नाम

यूपी: योगी सरकार अब बदलेगी बस्ती जिले का नाम, वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव, अब तक बदले गए ये नाम

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है। जिलाधिकारी निरंजन ने बताया कि बस्ती जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव राजस्व बोर्ड को भेजा गया है और नाम बदलने पर एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर चुकी है। दो जिलों इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदलकर क्रमश: प्रयागराज और अयोध्या कर दिये गये हैं। अब बस्ती का नाम बदलने की तैयारी है। बस्ती महोत्सव के साल भर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती मेडिकल कालेज का नाम महर्षि वशिष्ठ के नाम पर रखने का ऐलान किया था।

महर्षि वशिष्ठ भगवान राम के गुरू थे। मेडिकल कालेज का नाम बदले जाने के बाद से ही सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक अजय कुमार सिंह ने जिले का नाम बदलने की मांग शुरू कर दी। पहली बार पिछले साल 28 नवंबर को जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव राजस्व बोर्ड को भेजा गया था और उसके बाद बोर्ड ने नाम बदले जाने पर होने वाले खर्च के बारे में पूछा था।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंडलायुक्त कुमार सागर को रिपोर्ट भेजी और सागर ने संशोधित रिपोर्ट सरकार को भेज दी। 

Web Title: UP: Yogi government will now change the name of Basti district, proposal to change Vashistha town, till now the names of these places have been changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे